अदालत में फूट-फूटकर रोया रीतलाल, कहा- ऊब चुका हूं, इच्छामृत्यु दे दीजिए

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
बिहार की राजनीति में एक बार फिर सनसनी फैल गई जब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक रीतलाल यादव ने अदालत में इच्छा मृत्यु की मांग कर दी। कोर्ट में पेशी के दौरान रीतलाल ने जज के सामने कहा,
“हुजूर, मुझे मर जाने दीजिए, अब मैं पूरी तरह ऊब चुका हूं… यहां मेरा पैरवी करने वाला कोई नहीं है। मेरा ट्रांसफर बेऊर जेल कर दिया जाए।” विधायक ने कोर्ट में यह भी आरोप लगाया कि उनके ऊपर झूठा केस लाद दिया गया है और न्याय की कोई गुंजाइश नहीं बची है। ज्ञात हो कि रीतलाल यादव पर एक बिल्डर से ₹50 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप है। इस मामले में उन्होंने 17 अप्रैल 2025 को अदालत में आत्मसमर्पण किया था और तभी से जेल में बंद हैं। कोर्ट में पेशी के दौरान उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा और मानसिक रूप से टूट चुके हैं। कोर्ट में उन्होंने गुहार लगाई कि उन्हें पटना के बेऊर जेल में ट्रांसफर कर दिया जाए, क्योंकि वहां कम से कम उनका पैरवी करने वाला कोई व्यक्ति मौजूद होगा। मौजूदा जेल में वे अकेलेपन और निराशा से जूझ रहे हैं।
रीतलाल यादव का आपराधिक बैकग्राउंड
रीतलाल यादव का नाम पटना के कुख्यात बाहुबलियों में गिना जाता रहा है। वे पूर्व में भी हत्या, अपहरण, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामलों में जेल की हवा खा चुके हैं। वे लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाते हैं और 2020 में राघोपुर सीट से राजद के टिकट पर विधायक बने। इससे पहले वे कई साल तक जेल में रहते हुए चुनाव लड़ते रहे और राजनीति में भी खासा प्रभाव रखते हैं। हालांकि, उनके समर्थकों का कहना है कि राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें बार-बार निशाना बनाया जा रहा है।