पीड़िता ने न्यायालय में दी अर्जी, थाना में दर्ज कराया सनहा, जान-माल की सुरक्षा की लगाई गुहार
न्यूज स्कैन ब्यूरो। बांका
बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के जैठौर जमुआ गांव में एक महिला के घर पर पूर्व मुखिया के परिजनों द्वारा जबरन हमला करने, दरवाज़ा तोड़ने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पीड़िता सत्यम कुमारी, पति राहुल सिंह, ने इस मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, बांका की अदालत में आवेदन संख्या 1498/2025 दिया है। साथ ही अमरपुर थाना में भी आवेदन दिया है।
पति दिल्ली में, महिला अकेली
पीड़िता ने आवेदन में बताया है कि वह एक गृहिणी हैं और उनके पति रोज़गार के सिलसिले में दिल्ली में रहते हैं। इसी का फायदा उठाकर गांव के ही पूर्व मुखिया सूर्यदेव सिंह (उम्र 50 वर्ष) एवं उनके पुत्र पियूष कुमार (26 वर्ष) और प्रिंस कुमार (24 वर्ष) अक्सर उन्हें डराते-धमकाते हैं। महिला के अनुसार, आरोपी लगातार फोन पर जान से मारने की धमकी देते हैं। उन्होंने कहा “तुम्हारे पति को मारकर लाश गायब कर देंगे, किसी को पता भी नहीं चलेगा। आरोप है कि विपक्षीगण असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर कई बार उनके घर पर गाली-गलौज कर चुके हैं और मकान खाली करने का दबाव बना रहे हैं। हाल ही में दरवाज़ा तोड़कर घर में जबरन घुसने और मारपीट करने की घटना का वीडियो भी वायरल हो चुका है।
थाना में पकड़, नहीं मिल रहा सहयोग
पीड़िता ने आरोप लगाया कि विपक्षियों की थाना में गहरी पकड़ है, जिससे पुलिस उचित कार्रवाई नहीं कर रही है। आरोपी खुलेआम धमकी देते हैं कि महिला ने यह भी कहा कि विपक्षियों ने रात के अंधेरे में कई बार घात लगाकर जानलेवा हमला करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों की मदद से वह हर बार बच गईं। डर और दहशत के माहौल में अब उन्होंने न्यायालय से सुरक्षा की मांग की है।