न्यूज स्कैन ब्यूरो, भागलपुर
समाहरणालय भागलपुर के न्यायालय समाहर्ता डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बड़ा निर्णय लेते हुए दो कुख्यात अपराधियों कामदेव यादव और गौरव यादव उर्फ बोतल यादव को जिला बदर करने का आदेश जारी किया है। दोनों अपराधियों को बांका जिले के रजौन थाना में प्रतिदिन सुबह 9 से 11 और शाम 5 से 7 बजे तक सदेह हाजिरी देने और अपनी गतिविधियों की जानकारी थानाध्यक्ष को देने का निर्देश दिया गया है।
कामदेव यादव, ग्राम तीनटंगा करारी, थाना गोपालपुर का निवासी है, जिसके खिलाफ 14 संगीन मुकदमे और 2 सनहा दर्ज हैं।
वहीं गौरव यादव उर्फ बोतल यादव, ग्राम नया टोला भवनपुरा, थाना खरीक का निवासी है, जिस पर रेल थाना, खरीक और नदी थाना में कुल 12 गंभीर आपराधिक मुकदमे, जिनमें आर्म्स एक्ट भी शामिल है, दर्ज हैं।
इस आदेश के पालन के लिए पुलिस अधीक्षक नवगछिया प्रेरणा कुमार ने पुलिस अधीक्षक बांका को पत्र भेजकर आदेश को सख्ती से लागू कराने और साप्ताहिक उपस्थिति रिपोर्ट उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।