घर के सपने को मिली ज़मीन, पुनामा व कदवा के 60 परिवारों को मिला भूमि का पर्चा

  • विधायक गोपाल मंडल और बीडीओ गोपाल कृष्णन ने किया वितरण


न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया
पुनामा और कदवा गांव के विस्थापित परिवारों के लिए मंगलवार का दिन नई उम्मीद लेकर आया। नवगछिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक गोपाल मंडल और प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन ने करीब 60 जरूरतमंद परिवारों को 2-2 डिसमिल जमीन का पर्चा सौंपा।

इस मौके पर विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि सरकार गरीबों और वंचितों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। विस्थापित परिवारों को जमीन का हक देकर उन्हें एक सम्मानजनक जीवन की ओर बढ़ने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन की इस पहल की सराहना की और कहा कि इसी तरह से हम एक समावेशी समाज की ओर अग्रसर हो सकते हैं।

बीडीओ गोपाल कृष्णन ने जानकारी दी कि प्रशासन द्वारा ऐसे जरूरतमंद परिवारों की पहचान कर चरणबद्ध तरीके से पुनर्वास योजना चलाई जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और अपने जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में आगे बढ़ें।

पर्चा पाकर ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी और संतोष साफ देखा जा सकता था। कई परिवारों ने सरकार और प्रशासन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि अब उन्हें स्थायी ठिकाना मिलेगा और वे आत्मनिर्भर जीवन की ओर कदम बढ़ा सकेंगे। कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।