न्यूज स्कैन ब्यूरो। मुंगेर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेर वासियों को एक बड़ी सौगात दी है। मंत्रिमंडल की बैठक में आज प्रसिद्ध सीता कुंड मेला को राजकीय मेला का दर्जा दिया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज ही मंत्रिमंडल की बैठक में या फैसला किया गया है। सीता कुंड का मेला एक माह तक चलता है यह माघ माह की पूर्णिमा से शुरू होकर फागुन की पूर्णिमा तक आयोजित किया जाता है। यहां राज्य के विभिन्न हिस्सों से दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं।वही सीताकुंड को राजकीय मेला का दर्जा दिए जाने के बाद भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने कहा की मुंगेर में एक माह तक चलने वाले सीताकुंड माघी मेले को राजकीय मेला का दर्जा दे दिया गया है। यह निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।
मुंगेर के विधायक प्रणव कुमार ने प्रेस वार्ता में इसे ऐतिहासिक क्षण बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस मेले को राजकीय दर्जा दिलाने का प्रण लिया था, जो अब पूरा हुआ है। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेरवासियों को यह बड़ी सौगात दी है। सीताकुंड का यह मेला माघ माह की पूर्णिमा से शुरू होकर फागुन की पूर्णिमा तक चलता है। इस दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने यहां आते हैं। विधायक प्रणव कुमार ने बताया कि मुंगेर जिले में कई पर्यटन स्थल हैं जहां बड़े स्तर पर मेले लगते हैं, लेकिन आज तक किसी को राजकीय मेले का दर्जा नहीं मिला था। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग लंबे समय से इस मेले को राजकीय दर्जा देने की मांग कर रहे थे। विधायक के अनुसार, उनकी पहल पर बिहार सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और मुख्यमंत्री ने सीताकुंड माघी मेले को राजकीय मेला का दर्जा देने पर मुहर लगा दी। इस फैसले से जिलेवासियों में खुशी का माहौल है।