राजस्थान के झालावाड़ में बज्रपात से कटिहार के शेख शमशुल की हुई मौत, एंबुलेंस से शव पहुंचते ही घर में मची चीख-पुकार

न्यूज स्कैन ब्यूरो ।कटिहार

जिले के कदवा प्रखंड अंतर्गत भर्री पंचायत के वार्ड नंबर दो के भर्री ग्राम निवासी शेख शमसुल(45वर्ष) पिता स्व० शेख असीर की मृत्यु शनिवार को राजस्थान के झालावाड़ जिले अंतर्गत पनवाड़ थाना क्षेत्र के ओदपुर गांव के एक खेत धान रोपने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई। साथ ही उसके साथ मे धान रोपनी का कार्य रहे अन्य मजदूर को भी झटका लगा है। जिससे वे लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए है। मिली जानकारी के अनुसार भर्री पंचायत के वार्ड संख्या दो भर्री ग्राम निवासी स्व शेख असीर का 45 वर्षीय पुत्र शेख शमसुल परिवार का भरण पोषण करने के लिए राजस्थान के झालावाड़ में धान रोपने गया हुआ था। जहा उसकी मृत्यु बज्रपात के चपेट मे आ जाने से हूई है।

घटना के बाद राजस्थान पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के बाद एम्बुलेंस के माध्यम से भर्री भेज दिया। मृतक शेख शमसुल का शव गांव पहुंचते ही देखने वालों की भीड़ इकट्ठी हो गई। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों का रोरोकर बुरा हाल हो रहा है। मृतक अपने पीछे पत्नी ,तीन पुत्र एवं तीन पुत्री से भरा -पूरा परिवार छोड़कर कर चल बसे ।