न्यूज स्कैन ब्यूरो। सहरसा
जिले के सिमरीबख्तियारपुर-सहरसा सड़क मार्ग के बगरोली ढाला के समीप मंगलवार दोपहर जीजा-साला सड़क हादसे का शिकार हो गए। जिससे जीजा की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि साले का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि जीजा-साला एक ही बाइक पर सवार होकर सहरसा किसी काम से जा रहे थे । मृतक व्यक्ति सौर बाजार थाना क्षेत्र के नादो पंचायत के दमगरही गांव के वार्ड संख्या 12 निवासी स्व. सत्यनारायण भगत के 31 वर्षीय पुत्र सूरज भगत थे। घटना के संबंध मृतक के पत्नी सोनी देवी ने बताया कि वह सपरिवार दिल्ली में रहती है और चार दिन पूर्व दिल्ली से अपने मायके बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 स्थित आजाद नगर गंज आयी थी। जहां से वह अपने पति के साथ आज पुनः दिल्ली लौटने वाली थी। मंगलवार को उसके पति अपने साले ऋतिक कुमार के साथ सहरसा किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही वह बगरोली ढाला के समीप पहुंचा की सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने उसके बाइक में जोड़दार टक्कर मार दिया।

जिससे उसके पति सूरज भगत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही मृतक का साला ऋतिक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के स्वजन सिमरी बख्तियारपुर पहुंचे। जहां मृतक की मां,पत्नी सहित अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक सूरज को एक छह माह का पुत्र है और वह चार भाई में सबसे छोटा था। घटना की सूचना पर पहुंचे बख्तियारपुर थाना के दारोगा साजन पासवान ने मृतक के शव को लेकर कागजी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए पोस्टमार्टम करवा कर स्वजनों को सौपते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने मृतक के क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है। इधर सूरज की मौत से आसपास के लोगों में मायूसी छा गई है।