बांका के भलुआर भीखनपुर गांव में 16 वर्षीय छात्र की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

न्यूज स्कैन ब्यूरो। बांका

बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भलुआर भीखनपुर गांव में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 16 वर्षीय छात्र केशव कुमार की पानी भरे बांध में डूबने से मौत हो गई। मृतक गांव निवासी नितेश शर्मा का पुत्र था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, केशव खेत में काम कर रहे अपने परिजनों को खाना देने जा रहा था। खेत की ओर जाने के रास्ते में उसने एक गहरे पानी भरे बांध को पार करने की कोशिश की। गहराई का अंदाजा नहीं लग पाने के कारण वह अंदर जाकर डूब गया।

घटना के समय बांध के पास कोई मौजूद नहीं था। कुछ देर बाद जब उसका शव पानी की सतह पर आया, तो आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों की नजर उस पर पड़ी। शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसे बाहर निकाला गया। गंभीर स्थिति में उसे अमरपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर रतन रोशन ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही अमरपुर थाने की पुलिस और अंचल के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष पंकज झा ने बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अंचलाधिकारी रजनी कुमारी ने आश्वासन दिया है कि पोस्टमार्टम और अन्य प्रक्रिया पूरी होने के बाद पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता राशि प्रदान की जाएगी।