न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
मध्य विद्यालय 519 टोला, इस्माईलपुर में पदस्थापित शिक्षिका उपासना सिंह के खिलाफ गंभीर आरोपों के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई का आदेश जारी किया है। आरोप है कि शिक्षिका ने अप्रैल और मई माह में विद्यालय में आए बिना ही उत्तर प्रदेश से अपनी उपस्थिति दर्ज की थी।
यह मामला तब प्रकाश में आया जब इस्माईलपुर निवासी सोहन मंडल ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष ऑनलाइन परिवाद (संख्या 422110109062506339) दायर किया। परिवाद में बताया गया कि शिक्षिका लंबे समय से स्कूल में अनुपस्थित रहते हुए भी नियमित उपस्थिति दर्ज कर रही थीं।
जांच में सामने आया कि 2 मई 2025 को उपासना सिंह ने स्कूल से करीब 298 किलोमीटर दूर रहते हुए उपस्थिति दर्ज की। इस संबंध में विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक से भी जवाब-तलब किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर उनका वेतन स्थगित कर दिया गया है और स्पष्ट किया गया है कि प्राप्त स्पष्टीकरण के आधार पर आगे की विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
प्रकरण की सुनवाई के दौरान शिक्षिका उपासना सिंह उपस्थित नहीं रहीं, जबकि शिक्षा विभाग की ओर से कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), भागलपुर ने जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट में पुष्टि की गई कि शिक्षिका की गैरहाजिरी के बावजूद उपस्थिति दर्ज हो रही थी।
इसके साथ ही स्पष्टीकरण पूछा गया है। स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाए जाने की स्थिति में संबंधित शिक्षक और प्रधानाध्यापक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।