न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया
नवगछिया में इस वर्ष बिहुला विषहरी पूजा समारोह को भव्य रूप देने की तैयारी शुरू हो चुकी है। मंगलवार को बिहुला चौक स्थित मनसा सदन में आयोजन समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता विमल किशोर पोद्दार ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि 17 अगस्त को हर घर में माता बिहुला के नाम एक दीप जलाया जाएगा, ताकि श्रद्धा और सांस्कृतिक एकता का संदेश पूरे नगर में फैले।
समिति के अध्यक्ष विमल किशोर पोद्दार ने बताया कि इस वर्ष आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए विभिन्न संस्थाओं और स्वयंसेवकों के सहयोग से चौक-चौराहों पर रंगोली, सांस्कृतिक झांकियों और पारंपरिक बारात की योजना बनाई गई है।
16 अगस्त की रात को मड़वा पूजन और 17 अगस्त को सुबह प्रतिमा पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।
शाम में भागलपुर के कलाकारों द्वारा विशेष झांकी निकाली जाएगी। रात्रि में बिहुला-बाला लखेंद्र का विवाह उत्सव मनाया जाएगा।
18 अगस्त को प्रतिमा विसर्जन के साथ समारोह का समापन होगा। समिति ने इस वर्ष पर्यावरण-संवेदनशील और सामुदायिक सहभागिता आधारित आयोजन पर बल देने की बात कही है।
बैठक में मुकेश राणा, मनीष भगत, प्रेमशंकर सिंह, अजय विश्वकर्मा, कौशल जायसवाल, श्रीओम सिंह, मनोज यशपाल, राजेश साह, नर्सिंग महतो, रीतेश केजरीवाल, शिवशंकर गुप्ता, संजीव शर्मा, अजय जायसवाल, बबलू ठाकुर, कन्हैया केडिया, तारकेश्वर गुप्ता, मनोज कुमार, धीरज शर्मा, रोहित कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।