विधानसभा चुनाव 2025: भागलपुर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 3 ईवीएम प्रदर्शन केंद्र स्थापित

  • 1174 से अधिक लोगों ने अब तक मॉक वोटिंग कर ली ईवीएम-VVPAT की व्यवहारिक जानकारी

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के क्रम में भागलपुर जिला प्रशासन ने मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और वोटर वेरीफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) के प्रति जागरूक करने के लिए जिले में तीन ईवीएम प्रदर्शन केंद्रों की स्थापना की है।

ये केंद्र भागलपुर सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर, कहलगांव अनुमंडल कार्यालय परिसर, और नवगछिया अनुमंडल कार्यालय परिसर में स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर बैलेट यूनिट (BU), कंट्रोल यूनिट (CU) और VVPAT मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं। इसके साथ ही प्रशिक्षित तकनीकी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है जो मतदाताओं को मॉक वोटिंग के जरिए ईवीएम और वीवीपैट की पूरी प्रक्रिया से अवगत करा रहे हैं।

इन प्रदर्शन केंद्रों में स्थानीय भाषा में सरल शब्दों के माध्यम से जानकारी दी जा रही है, जिससे समाज के हर वर्ग के मतदाता तकनीक को समझ सकें और उनके मन में ईवीएम को लेकर किसी भी प्रकार की भ्रांति या शंका न रहे।

प्रदर्शन केंद्रों पर आने वाले नागरिक मॉक वोट डालकर यह अनुभव कर रहे हैं कि उनका वोट कैसे दर्ज होता है और वीवीपैट पर्ची के माध्यम से वे अपने वोट की पुष्टि कैसे कर सकते हैं। इससे मतदान प्रक्रिया के प्रति उनका आत्मविश्वास और पारदर्शिता में विश्वास दोनों बढ़ रहा है।

जिला जन-सम्पर्क कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 15 जुलाई 2025 से अब तक कुल 1174 लोग इन केंद्रों पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का व्यवहारिक प्रशिक्षण ले चुके हैं। यह पहल चुनाव अधिसूचना/प्रेस नोट जारी होने तक लगातार जारी रहेगी।