रविंद्र कुमार शर्मा, भागलपुर
जिले के औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के जीरो माइल चौक पर पुलिस ने शराब तस्करी का बड़ा मामला उजागर किया है। गुप्त सूचना के आधार पर एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है। पुलिस ने एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा तस्कर फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, स्कॉर्पियो झारखंड के गोड्डा से बिहार के नवगछिया की ओर जा रही थी। जैसे ही वाहन जीरो माइल चौक पर पहुंचा, औद्योगिक थाना पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। पुलिस की कार्रवाई देखकर वाहन में सवार तस्कर घबरा गए और गाड़ी छोड़कर भागने लगे। स्थानीय लोगों की मदद से एक तस्कर को पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है, ताकि पूरे तस्करी नेटवर्क का खुलासा हो सके। फिलहाल पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है और उसमें मौजूद शराब की कुल मात्रा का आकलन किया जा रहा है।