न्यूज स्कैन ब्यूरो। कैमूर
कैमूर के कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली में एक बर्तन दुकानदार को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया। घटना सोमवार की देर शाम तब हुई जब दुकानदार दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे। घायल व्यक्ति की पहचान सोनहन थाना क्षेत्र के कीरकला गांव निवासी रामेश्वर सेठ के पुत्र युधिष्ठिर सेठ के रूप में हुई है। गोली से घायल व्यक्ति के भाई भीम सेठ ने बताया कि दुकान बंद कर हम लोग बाइक से घर आ रहे थे। तभी अपाची बाइक पर तीन अपराधी सवार होकर आए और ओवरटेक कर पीछे से उनके पीठ में गोली मार दिया। घायल अवस्था में उन्हें भभुआ के सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद हालात को गंभीर देखते हुए बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया। घटना के बाद सदर अस्पताल में पुलिस पहुंची जहां इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है। घटना के कारण का नहीं चला पता।