न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया
नवगछिया पुलिस केंद्र में बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवनियुक्त प्रशिक्षुओं को सोमवार को अंतः विषय (Interdisciplinary) प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस विशेष प्रशिक्षण सत्र का संचालन वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, मानवाधिकार, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, और आपदा प्रबंधन जैसे विभिन्न ज्वलंत और समसामयिक विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रशिक्षुओं को बताया कि वर्तमान समय में एक पुलिसकर्मी को केवल शारीरिक रूप से दक्ष होना पर्याप्त नहीं, बल्कि उसे सामाजिक, मानसिक और तकनीकी रूप से भी तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिसिंग अब सिर्फ शक्ति प्रदर्शन नहीं, बल्कि संवेदनशीलता, समन्वय और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता का कार्य है।
इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने भी सक्रिय भागीदारी दिखाई और अपने सवाल अधिकारियों के समक्ष रखे। अधिकारियों ने भी उनके सभी सवालों का जवाब विस्तारपूर्वक दिया।