गंगा में स्नान के दौरान 13 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

न्यूज स्कैन ब्यूरो, मुंगेर
मुंगेर जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत कुतलुपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गंगा नदी में स्नान करने के दौरान 13 वर्षीय सन्नी कुमार की डूबने से मौत हो गई। किशोर के डूबने की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर में गांव के कुछ बच्चे गंगा घाट पर स्नान करने गए थे। इस दौरान सन्नी गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसके साथ मौजूद बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और किशोर की तलाश शुरू की।

घंटों की मशक्कत के बाद सन्नी का शव गंगा से बाहर निकाला गया। परिजनों को जब घटना की सूचना मिली तो घर में कोहराम मच गया। माँ-बाप और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतक की पहचान कुतलुपुर निवासी राम प्रवेश राम के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।