न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
मुहर्रम के अवसर पर पालेम के दिन हसनाबाद और खंजरपुर अखाड़ों के बीच जुलूस में आगे-पीछे चलने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था। इस घटना के बाद दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी शिकायतें संबंधित थाने में दर्ज कराई हैं। मामला संवेदनशील होने के कारण सेंट्रल मोहर्रम कमेटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक जांच कमेटी का गठन किया है।
स्थानीय लोगों से ली गई जानकारी
जांच कमेटी ने पहले हसनाबाद और खंजरपुर अखाड़ों के खलीफा, मोहल्ले के पार्षद, अध्यक्ष और सचिव से संवाद किया। इसके बाद जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताई गई बातों को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
दोनों पक्षों से होगी फिर विस्तृत बातचीत
जांच कमेटी अब पुनः दोनों पक्षों हसनाबाद और खंजरपुर के खलीफा, पार्षद, अध्यक्ष एवं सचिव से बातचीत करेगी। उनके बयानों और स्थानीय तथ्यों के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार कर सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के संयोजक डॉ. फारूक अली को सौंपी जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेटी की बैठक में कौन-कौन रहे शामिल?
जांच कमेटी की अध्यक्षता कार्यकारी संयोजक महबूब आलम ने की, जबकि संचालन सह-संयोजक भोला खान ने किया। समिति में प्रो. एजाज अली, रोज मोहम्मद, मोहम्मद हिमायू मिंटू, कलाकार मोहम्मद इम्तियाज, सैयद जिया, मोहम्मद आसिफ खान, मोहम्मद बबलू उर्फ मिराज, मोहम्मद परवेज अंसारी समेत कई अन्य सदस्य मौजूद थे।
शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील
सेंट्रल मोहर्रम कमेटी ने दोनों पक्षों से संयम बरतने और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। कमेटी ने स्पष्ट किया है कि दोषी चाहे जो भी हो, निष्पक्ष जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।