न्यूज स्कैन ब्यूरो, सहरसा
सिमरी बख्तियारपुर थाना पुलिस ने शनिवार की देर शाम नशा कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लावारिस टाटा सूमो विक्टा से 11 किलो गांजा बरामद किया। गांजा वाहन की छत में बनाए गए गुप्त तहखाने में छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है, जबकि तस्कर फरार हो गया।
थानाध्यक्ष अमरनाथ के अनुसार, प्रभारी अवर निरीक्षक बालदेव राम संध्या गश्ती पर थे, तभी सूचना मिली कि सैनी टोला वार्ड 28 में डीसी कॉलेज के पास संदिग्ध हालत में एक टाटा सूमो (BR11M-1108) घंटों से खड़ी है। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने जांच शुरू की और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में वाहन की तलाशी ली।
जांच के दौरान सूमो की छत में बनाए गए तहखाने से सफेद प्लास्टिक में लिपटे कुल 11 पैकेट गांजा बरामद हुआ, जिसका वजन इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर 10.982 किलोग्राम निकला। बरामदगी के बाद अंचलाधिकारी की मौजूदगी में जब्ती सूची तैयार की गई।
पुलिस ने वाहन का मालिक अररिया जिले के शिवपुरी निवासी पवन कुमार को चिह्नित किया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।
थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में नशा कारोबार को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।