- जिला प्रशासन ने वसूली में दिखाई सख्ती, अपर समाहर्त्ता ने जारी किया आदेश
न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, भागलपुर
नीलामपत्र वाद में बकाया राशि नहीं चुकाने पर भागलपुर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए शाहपुर निवासी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह को जेल भेज दिया है। अपर समाहर्त्ता (आपदा प्रबंधन) सह नीलामपत्र पदाधिकारी कुन्दन कुमार के न्यायालय द्वारा जारी आदेश के तहत ₹9,76,424 की वसूली के लिए उन्हें बॉडी वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया।
नाथनगर थाना प्रभारी ने रविवार को आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया, लेकिन राशि का भुगतान न करने और कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उन्हें 31 अक्टूबर तक जेल भेजने का आदेश जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त, उन्हें जेल में रहने के दौरान ₹94 प्रतिदिन निर्वाह भत्ता भी मंजूर किया गया है।