न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनगामा पठान टोली निवासी जब्बार खान (36 वर्ष) की सड़क हादसे में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार को मोदी टोला के पास एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजनों ने तत्काल जब्बार को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां शनिवार देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
रविवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बाद में परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।