सात दिनों में 97 अपराध की घटनाओं का जिक्र किया और कहा, मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री निष्क्रिय, कानून-व्यवस्था ध्वस्त

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
बिहार में हालिया आपराधिक घटनाओं ने विपक्ष को एक बार फिर हमलावर होने का मौका दे दिया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार और पूरी एनडीए सरकार को ‘अपराध समर्थक’ करार देते हुए सोशल मीडिया पर तीखा बयान जारी किया। तेजस्वी ने कहा, “बिहार में अपराधियों की बहार है, क्योंकि सरकार खुद बीमार है। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और दो-दो डिप्टी सीएम सिर्फ कुर्सी पर हैं, असली सरकार तो अपराधी चला रहे हैं।” तेजस्वी ने सात दिनों में 97 संगीन आपराधिक घटनाओं का हवाला दिया। इनमें हत्या, लूट और अपहरण जैसी वारदातें शामिल हैं। उन्होंने खासतौर पर समस्तीपुर, गया, मुजफ्फरपुर, सारण, बेगूसराय और पटना जिलों की घटनाओं को गिनाया।
राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र तेजस्वी कानून-व्यवस्था को बड़ा चुनावी मुद्दा बनाना चाहते हैं। ‘बीमार सरकार बनाम अपराधी सरकार’ जैसे जुमलों के जरिए वे जनता के गुस्से को राजनीतिक समर्थन में तब्दील करना चाहते हैं।