श्रद्धा और सेवा का संगम: गायत्री कुंज छात्रावास की छात्राओं की सेवा से खिला कांवरियों का चेहरा

  • एसएम कॉलेज घाट पर लगाया गया शिविर, स्काउट एंड गाइड की टीम ने भीड़ नियंत्रण में निभाई सक्रिय भूमिका

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
श्रावणी मेला के अवसर पर कांवर यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गायत्री कुंज छात्रावास की ओर से एसएम कॉलेज रोड सीढी घाट पर एक भव्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन प्रवीण झा के नेतृत्व में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्राएं शामिल रहीं।

शिविर में कांवरियों के लिए शरबत, चाय, फल एवं अन्य जरूरी सामग्री वितरित की गई। तपती धूप और उमस भरे माहौल में छात्राओं द्वारा किया गया यह सेवा कार्य श्रद्धालुओं के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं रहा। श्रद्धालुओं ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए छात्राओं के उत्साह और सेवा भावना की जमकर तारीफ की।

सेवा संग व्यवस्था भी: स्काउट एंड गाइड ने निभाया दायित्व

इस अवसर पर स्काउट एंड गाइड की टीम ने भी अहम भूमिका निभाई। स्काउट एंड गाइड के विपिन सिंह स्वयं मौजूद थे और लगातार माइकिंग के माध्यम से श्रद्धालुओं का स्वागत करते रहे। साथ ही उन्होंने भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं को वैकल्पिक स्थानों पर जाने की अपील की, ताकि एक जगह अत्यधिक भीड़ न हो।

दिनभर कांवरियों की सेवा में जुटी रहीं छात्राएं

छात्रावास की छात्राएं और स्काउट एंड गाइड की बालिकाएं दिनभर श्रद्धालुओं की सेवा में जुटी रहीं। सेवा, अनुशासन और समर्पण के साथ इस आयोजन ने सामाजिक सहभागिता और युवा चेतना का अद्भुत उदाहरण पेश किया।

सेवा की सराहना, भागलपुर की परंपरा को मिला नया संबल

स्थानीय लोगों और कांवरियों ने इस सेवा शिविर को एक सराहनीय पहल बताया और उम्मीद जताई कि आगे भी ऐसे आयोजनों से भागलपुर की सेवा परंपरा को और मजबूती मिलेगी।