तेजप्रताप यादव का हमला: “मंगनीलाल मंडल को रांची पागलखाना भेज देना चाहिए”, बोले- पार्टी को ऐसे ही लोग डुबा रहे हैं

न्यूज स्कैन डेस्क, पटना
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के भीतर का पारिवारिक और सांगठनिक संघर्ष अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। तेजप्रताप यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल पर सीधा और तीखा हमला बोला है। उन्होंने मंडल को “पागल” बताते हुए कहा कि उन्हें रांची पागलखाना में इलाज कराना चाहिए और इलाज का पूरा खर्च वे खुद उठाएंगे। l तेजप्रताप वरिष्ठ पत्रकार सरोज सिंह के साथ बात कर रहे थे।

तेजप्रताप ने कहा,

“मंगनीलाल मंडल जैसे लोगों की वजह से पार्टी का ये हाल है। ये लोग संगठन को डुबा रहे हैं और खुद को अनुशासन का ठेकेदार समझते हैं। लालू जी, राबड़ी जी और तेजस्वी यादव ने तो कुछ नहीं कहा, फिर ये कौन होते हैं बोलने वाले?”

तेजप्रताप यादव यहीं नहीं रुके। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मंगनीलाल मंडल को कमंडल लेकर रांची निकल जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि मंगनीलाल मंडल के पीछे कोई जयचंद है जो उनसे ये सब बयान दिलवा रहा है।

तेजप्रताप ने कहा,

“पब्लिक सब देख रही है। कौन पार्टी को बदनाम कर रहा है और कौन उसके लिए संघर्ष कर रहा है। मंगनीलाल मंडल जैसे लोगों का अंत बुरा ही होगा, क्योंकि ये अपने आचरण और व्यवहार से पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं।”

तेजप्रताप के इस बयान से आरजेडी के अंदर एक और बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। पार्टी कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता इस पर अभी चुप हैं, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह बयान अंदरूनी कलह को और तेज कर सकता है