न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
शनिवार को जिलाधिकारी सावन कुमार ने सुपौल सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर अव्यवस्था और दलाली पर सीधी कार्रवाई की। सुबह करीब 10 बजे पहुंचे डीएम ने अस्पताल परिसर में भ्रमण कर वार्डों की स्थिति का जायजा लिया और मरीजों व उनके परिजनों से सीधे संवाद कर चिकित्सा व्यवस्था की हकीकत जानी।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने अस्पताल परिसर में बिना कारण घूम रहे 5 संदिग्धों को पकड़वाकर पुलिस के हवाले कर दिया, जिन पर दलाली में लिप्त होने का शक जताया गया है। इसके अलावा अस्पताल गेट पर अनधिकृत रूप से खड़ी दो प्राइवेट एंबुलेंस जब्त की गईं।
अव्यवस्था पर दिखी सख्ती
अस्पताल परिसर में अवैध रूप से खड़ी मोटरसाइकिलों का चालान काटने का निर्देश दिया गया। “रोको-टोको” अभियान शुरू करने का निर्देश दिया गया, जिसके तहत अब हर आने-जाने वाले व्यक्ति की रजिस्टर में एंट्री अनिवार्य होगी। डीएम ने स्पष्ट किया कि “कौन, कब और क्यों अस्पताल आता है” – इसका पूरा रिकॉर्ड रखा जाएगा।
क्यों की गई यह कार्रवाई?
डीएम सावन कुमार ने कहा कि कई दिनों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि सदर अस्पताल में दलाल सक्रिय हैं और निजी एंबुलेंस का अनधिकृत संचालन हो रहा है। इन्हीं शिकायतों के आलोक में यह औचक निरीक्षण किया गया, और मौके पर ही सख्त कार्रवाई की गई।
प्रशासनिक अमला भी रहा मौजूद
निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. ललन कुमार ठाकुर, डीएस डॉ. नूतन वर्मा, डीपीएम सहित अस्पताल के अन्य कर्मी मौके पर उपस्थित थे।