न्यूज़ स्कैन ब्यूरो | मुंगेर
जिले से एक दिल दहला देने वाली और समाज को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जमालपुर थाना क्षेत्र के वलीपुर दलित बस्ती में एक कलयुगी मां रूपा देवी अपने पति को साजिश के तहत जेल भिजवाकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस अमानवीय हरकत के बाद उसके तीन मासूम बच्चे – सृष्टि, रुद्र और सिद्धार्थ – पूरी तरह से अनाथ और बेसहारा हो गए। बच्चे पिछले कई दिनों से अपने घर के दरवाजे पर भूखे-प्यासे माँ की राह देख रहे थे।
मां फरार, बच्चे रोते-बिलखते, प्रशासन बेखबर
स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला बीते दो दिन पहले पड़ोस में रहने वाले अपने प्रेमी संग फरार हो गई। उसके बाद बच्चे बिना खाना-पानी के रोते-बिलखते देखे गए। जब यह दर्दनाक स्थिति वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दीपक कुमार के संज्ञान में आई, तो उन्होंने स्थानीय थाना को सूचित किया। लेकिन थाने से कोई ठोस सहायता नहीं मिली।
जनप्रतिनिधियों ने ली सुध, समाज में हुई बैठक
थाना की उदासीनता के बाद जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें तय हुआ कि बाल संरक्षण इकाई को सूचित किया जाए। भाजपा नगर अध्यक्ष शंकर कुमार सिंह ने राज्य के समाज कल्याण विभाग को सूचना दी, जिसके बाद बाल संरक्षण इकाई और पुलिस हरकत में आई।
बच्चों का मेडिकल कराया गया, कार्रवाई शुरू
पुलिस द्वारा तीनों बच्चों को थाने लाया गया, जहां उनका मेडिकल चेकअप कराया गया। इस मामले में एसआई लवली कुमारी ने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पति को फंसाकर जेल भेजवाने का आरोप
स्थानीय नेताओं ने आरोप लगाया कि रूपा देवी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सोची-समझी साजिश के तहत अपने पति राहुल कुमार दास को झूठे केस में फंसाया और जेल भिजवाया। उसके बाद वह प्रेमी संग फरार हो गई।
समाज का सवाल: क्या इन मासूमों को मिलेगा न्याय?
इस घटना ने पूरे इलाके में मानवता को झकझोर कर रख दिया है। सवाल उठता है कि क्या ऐसी माँ के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी? और इन मासूम बच्चों के भविष्य की जिम्मेदारी कौन उठाएगा?