किशनगंज में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत: पति गिरफ्तार, ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप

न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, किशनगंज
किशनगंज जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत टैंगरमारी सालकी गांव में 22 जुलाई को एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान 20 वर्षीय जूही के रूप में हुई है, जिसका शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला।

मृतका के भाई मो. नदीम कौसर ने सदर थाना में आवेदन देकर जूही के ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति शाहबाज आलम को बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया है। मामले में कुल पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है।

प्राथमिकी के अनुसार, 17 जुलाई को जूही अपने मायके आई थी और उसने भाई को बताया था कि ससुराल वाले उस पर ₹4 लाख की मांग को लेकर अत्याचार कर रहे हैं। 18 जुलाई को ससुराल पक्ष उसे यह कहकर वापस ले गया कि वे अब उसे प्रताड़ित नहीं करेंगे। लेकिन 22 जुलाई को शाम में जूही की मौत की सूचना मिली, जब भाई ससुराल पहुंचा तो शव बरामदे में रखा हुआ था।

भाई का आरोप है कि बहन की हत्या कर उसे फांसी से लटकाया गया है, क्योंकि शरीर पर कई चोट के निशान भी थे। सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

एसपी सागर कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन किया गया है और जांच जारी है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।