न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
सरकार की 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को साइबर ठगों ने फंदा बना लिया है। इस स्कीम के नाम पर अब आम लोगों की जेब पर डाका डाला जा रहा है।
साइबर डीएसपी वसीम फिरोज ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि ठग मोबाइल पर फर्जी लिंक और APK फाइल भेजकर स्कीम एक्टिवेट करने का झांसा दे रहे हैं। लेकिन जैसे ही कोई व्यक्ति इन पर क्लिक करता है, उसका बैंक खाता खाली हो जाता है।
कैसे काम करता है यह जाल?
फर्जी मैसेज आता है: “आपके लिए 125 यूनिट बिजली फ्री, लिंक पर क्लिक करें”। साथ में एक लिंक या .apk फाइल होती है। क्लिक करते ही फोन में वायरस या मालवेयर इंस्टॉल हो जाता है। ठग ओटीपी, बैंक ऐप्स और पासवर्ड तक पहुंच बना लेते हैं।
डीएसपी की सलाह-“कभी भी अनजान लिंक या .apk फाइल पर क्लिक न करें। अगर गलती से क्लिक कर लिया है तो तुरंत फोन से सिम निकालें और किसी दूसरे फोन में लगाकर OTP वगैरह बदलें। या फिर फोन को फॉर्मेट कराएं। वरना खाता खाली होने से कोई नहीं रोक सकता।”
सरकार की स्कीम की असली जानकारी कहां से लें?
डीएसपी ने साफ किया कि सरकारी स्कीम की जानकारी केवल अधिकृत पोर्टल, बिजली विभाग या समाचार माध्यमों से मिलती है। लिंक या APK भेजकर कोई सरकारी लाभ नहीं दिया जाता है।