न्यूज स्कैन ब्यूरो, मुंगेर
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुंगेर पुलिस ने सुरक्षा तैयारियों की कमान संभाल ली है। पुलिस लाइन के सभागार में मुंगेर रेंज के चार जिलों मुंगेर, लखीसराय, जमुई और शेखपुरा के पुलिस अधिकारियों और जवानों को पांच दिवसीय बम निष्क्रियकरण प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण का आयोजन बिसेप-9 के बम निरोधक दस्ता दल के विशेषज्ञों द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने सभी प्रतिभागी जवानों और अधिकारियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया।
एसपी ने बताया कि अब ज़िला पुलिस को इस योग्य बनाया जा रहा है कि वे किसी भी संदिग्ध बम की सूचना पर प्राथमिक कार्रवाई कर सकें। बम की स्थिति में कैसे भीड़ को सुरक्षित किया जाए, बम को सुरक्षित स्थान तक कैसे ले जाया जाए और निष्क्रिय करते समय क्या-क्या सावधानियाँ बरती जाएं — यह सब प्रशिक्षण का हिस्सा था।
एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक बिसेप-9 की टीम पहुंचे, तब तक पुलिस खुद हालात को काबू में रख सके, यह प्रशिक्षण उसी दिशा में एक बड़ा कदम है।
बम निष्क्रिय करने की शुरुआती प्रक्रिया अब हमारी अपनी टीम करेगी। यह प्रशिक्षण पुलिस की ताकत बढ़ाएगा।
— सैयद इमरान मसूद, एसपी मुंगेर