- ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत सुपौल पहुंचे प्रशांत किशोर
न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, सुपौल
जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर शुक्रवार को सुपौल जिले के राघोपुर पहुंचे। वहां लखीचंद साहू उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित जनसभा में उन्होंने लोगों से संवाद करते हुए बिहार की राजनीति और सामाजिक हालात पर तीखा प्रहार किया।
सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि, “बिहार के लोगों ने राम मंदिर के लिए पीएम मोदी को वोट दिया, वो बन गया। जाति के नाम पर नीतीश को वोट दिया, उन्होंने जातीय जनगणना करा दी। लेकिन आपने कभी अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट नहीं किया। इसी का नतीजा है कि आपके बच्चे गुजरात-पंजाब में मजदूरी करने को मजबूर हैं।”
मुख्य बातें
“इस बार अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट दीजिए।”
“छठ के बाद बिहार में ही 10-12 हजार रुपये के रोजगार का इंतज़ाम होगा।”
“लालू यादव 9वीं फेल बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।”
“बिहार के डिग्रीधारी युवा गुजरात की फैक्ट्रियों में मजदूरी कर रहे हैं।”
लालू यादव पर हमला
प्रशांत किशोर ने राजद प्रमुख पर कटाक्ष करते हुए कहा,“लालू यादव 9वीं पास भी नहीं कर पाए बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, लेकिन आपके बच्चे जो मैट्रिक, बी.ए., एम.ए. पास हैं, वे बेरोजगार घूम रहे हैं।” उन्होंने कहा कि जनता को यह समझना होगा कि नेता अपने बच्चों की चिंता करते हैं, आपको अपने बच्चों के लिए लड़ना होगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि बिहार में व्यवस्था बदली जाए, और जनता का राज स्थापित किया जाए, नेता और दलों का नहीं।
जनता से दो बड़े वादे
- दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक व्यक्ति को ₹2000 मासिक पेंशन।
- 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की निजी स्कूलों की फीस सरकार वहन करेगी, जब तक सरकारी स्कूलों की हालत नहीं सुधरती।
सभा में मौजूद प्रमुख लोग
जन सुराज के वरिष्ठ नेता अनिल सिंह, तपेश्वर यादव, मीनू कुशवाहा, रामप्रवेश यादव, अमित भगत, रौशनी देवी, ब्रजेश कुमार और अन्य स्थानीय पदाधिकारी मंच पर उपस्थित रहे।