न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, कटिहार
जिले से 21 जूडो खिलाड़ी राज्यस्तरीय सब-जूनियर व कैडेट जूडो प्रतियोगिता में ज़िले का नाम रोशन करने पटना के लिए रवाना हो गए। यह प्रतियोगिता 26 और 27 जुलाई को पटना में आयोजित की जा रही है।
जिला जूडो संघ के तत्वावधान में आयोजित इस विदाई कार्यक्रम में खिलाड़ियों का मनोबल उस वक़्त और ऊँचा हो गया जब उन्हें विदाई देने जिले के बड़े चेहरे पहुंचे। इनमें जूडो एसोसिएशन के चेयरमैन व विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, मुख्य संरक्षक सह महापौर उषा देवी अग्रवाल, अध्यक्ष राज कुमार साह, सचिव अमित कुमार, कोषाध्यक्ष सचिन कुमार और कोच व टीम मैनेजर कोमल कुमारी सहित अन्य गणमान्य शामिल हुए।
इन पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया, उनकी हौसलाअफ़ज़ाई की और कहा,”ये खिलाड़ी कटिहार की पहचान हैं। हमें उम्मीद है कि ये राज्य में अपना लोहा मनवाएंगे और कटिहार को गौरवान्वित करेंगे।”
टीम के साथ कोच अभिनित कुमार, पुष्पा कुमारी, और साक्षी कुमारी भी रवाना हुए हैं। जूडो एसोसिएशन ने सभी खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।