लो वोल्टेज से उबला गुस्सा: ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम, ट्रांसफार्मर बदलने की मांग पर अड़े


  • कटिहार में बिजली संकट के खिलाफ हाजीपुर के ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, NH-81 पर डेरा जमाकर किया प्रदर्शन, बोले- अब नहीं झेलेंगे अंधेरा

न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, कटिहार
जिले के शहरी क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर में बिजली संकट और ट्रांसफार्मर ओवरलोडिंग के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। शुक्रवार तड़के रात 2 बजे से ही नाराज ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 81 (NH-81) को जाम कर दिया।

ग्रामीणों की मुख्य मांग है कि इलाके में वर्षों पुराने 100 केवीए ट्रांसफार्मर को हटाकर 200 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए। उनका कहना है कि मौजूदा ट्रांसफार्मर बार-बार ओवरलोड हो जाता है, जिससे लो वोल्टेज, बिजली कटौती और गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।


हाईवे बना विरोध की ज़मीन

जाम के कारण पटना, भागलपुर और कुर्सेला से आने-जाने वाली बसें फंसी रहीं। स्कूली बच्चे पैदल लौटे।दफ्तर जाने वाले लोग परेशान रहे। रोज़मर्रा की ज़िंदगी थम गई।


प्रशासन हरकत में, पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। सहायक थाना पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को जल्द समाधान का आश्वासन दिया, तब जाकर धीरे-धीरे जाम हटा।


ग्रामीणों की चेतावनी:अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो अगली बार इससे भी बड़ा आंदोलन होगा… अब हम अंधेरे में नहीं जी सकते।”