राबड़ी देवी का तीखा हमला: “बचपन से लड़कियों को परेशान करता था सम्राट”, तेजस्वी की हत्या की भी रची गई साजिश

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
बिहार विधानसभा के बाहर शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने विशेष गहन संशोधन (SIR) के खिलाफ विपक्ष के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए सत्ताधारी गठबंधन और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर तीखे आरोप लगाए।
राबड़ी देवी ने कहा कि मतदाता सूची से नाम हटाने की यह प्रक्रिया पूरी तरह से विपक्ष को कमजोर करने की साजिश है। उन्होंने यह भी दावा किया कि तेजस्वी यादव की हत्या की अब तक चार बार कोशिश की जा चुकी है.
राबड़ी देवी ने सम्राट चौधरी पर हमला बोलते हुए कहा, “मैंने उसे बचपन से देखा है। वह बोरिंग रोड पर गुंडागर्दी करता था और लड़कियों को परेशान करता था।” ज्ञात हो कि सम्राट चौधरी भाजपा के प्रमुख ओबीसी चेहरा हैं इसीलिए इस मुद्दे पर राजनीति गरमा गई है.

तेजस्वी यादव पर हमले के आरोप

राबड़ी देवी ने विधानसभा के घेराव के दौरान यह भी दावा किया कि तेजस्वी यादव की जान को खतरा है। उन्होंने कहा कि, “अब तक चार बार तेजस्वी की हत्या की कोशिश हो चुकी है।” उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी-जदयू गठबंधन इसे लेकर षड्यंत्र कर रहा है।

तेजस्वी यादव का पलटवार: “बिन पेंदी के लोटे हैं सम्राट”


आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर तीखा पलटवार किया।
उन्होंने लिखा है, “बिन पेंदी के लोटे की तरह लुढ़कने वाले, दबाव में विचलित होकर अनाप-शनाप बोलने वाले व्यक्ति को बिहार का उपमुख्यमंत्री बना दिया गया है।”
तेजस्वी ने सम्राट चौधरी के पिता के पुराने बयान का भी उल्लेख करते हुए उन्हें “अस्थिर चित्त” और “दिग्भ्रमित” बताया।
SIR को बताया विपक्ष के खिलाफ साजिश
राबड़ी देवी ने कहा कि SIR के तहत दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्गों के लाखों नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं, जो विपक्षी दलों के समर्थन वाले माने जाते हैं। उन्होंने इसे सत्ता पक्ष की सोची-समझी रणनीति बताया।
हालांकि निर्वाचन आयोग ने इसे एक नियमित प्रक्रिया बताते हुए राजनीतिक आरोपों से इनकार किया है।
राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के इस आक्रामक तेवर ने बिहार की राजनीति को गरमा दिया है। SIR को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच टकराव अब तीखे मोड़ पर पहुंच गया है।