सैदपुर पंचायत भवन विवाद: सीमांकन से बाहर हो रहा निर्माण, बाढ़ क्षेत्र में भवन! ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाया मिलीभगत का आरोप

  • रेड ज़ोन में हो रहा निर्माण, विभागीय दस्तावेज गायब, सीमांकन स्पष्ट नहीं, मुखिया ने भेजा आवेदन, ग्रामीणों ने की जांच की मांग

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया
गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर पंचायत में प्रस्तावित पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि भवन का निर्माण सैदपुर पंचायत के सीमांकन क्षेत्र से बाहर, तीनटंगा करारी पंचायत की भूमि पर कराया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, निर्माण स्थल जलजमाव और कटाव वाला संवेदनशील इलाका है, जिसे जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ने पहले ही “रेड ज़ोन” घोषित किया था। यहां हर वर्ष बाढ़ का पानी 10 से 12 फीट तक भर जाता है, जिससे यह जगह किसी भी प्रकार के स्थायी निर्माण के लिए अनुपयुक्त है।

प्रशासन की चुप्पी और दस्तावेजी चूक से बढ़ा संदेह

स्थानीय अंचलाधिकारी, गोपालपुर द्वारा 4 जुलाई 2025 को जारी पत्र (पत्रांक XIX-14/25-1085) के जवाब में जब सीमांकन का स्पष्ट विवरण नहीं दिया गया, तब मामले में और संदेह गहराने लगा। ग्रामीणों का कहना है कि यह सरकारी स्तर पर तथ्य छुपाने और मिलीभगत का मामला हो सकता है।

विवादित भूमि का ब्योरा:

खाता संख्या: 3611

खसरा संख्या: 7680

रकबा: 86 डिसमिल

दावा: बिहार सरकार की भूमि

स्थिति: सैदपुर पंचायत से बाहर, तीनटंगा करारी पंचायत के अंतर्गत

मुखिया ने भेजा आवेदन, ग्रामीणों की चेतावनी

सैदपुर पंचायत की मुखिया वीणा देवी ने इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, भूराजस्व मंत्री और जिलाधिकारी को आवेदन भेजा है, जिसमें उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई है।

ग्रामीणों का आरोप है कि सैदपुर पंचायत में ही सरकारी भवन निर्माण के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध है। वहीं बैंक, थाना, अस्पताल, प्रखंड और अंचल कार्यालय पहले से मौजूद हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में भवन बनाना जन सुरक्षा से खिलवाड़ और सरकारी धन की बर्बादी है।

ग्रामीणों ने भेजे फोटो साक्ष्य, निर्माण रोकने की मांग

गांववालों ने तथ्यात्मक शिकायतों और फोटो साक्ष्यों के साथ निर्माण कार्य तत्काल रोकने की मांग की है। फिलहाल मामला तूल पकड़ चुका है और प्रशासनिक निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।