एलटीएफ प्रभारी कमर आलम खान का निधन, नवगछिया पुलिस महकमे में शोक की लहर

न्यूज स्कैन रिपोर्टर, नवगछिया

नवगछिया थाना में पदस्थापित एलटीएफ प्रभारी कमर आलम खान का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया। 58 वर्षीय कमर आलम खान पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर से पुलिस महकमे में गहरा शोक है।

थाना प्रभारी रविशंकर सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम रोजाना की तरह कमर आलम खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए थे। शुक्रवार की सुबह जब उनके साथी कर्मी उन्हें जगाने पहुंचे, तो वे अचेत अवस्था में पाए गए। उन्हें तुरंत नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कमर आलम खान मूल रूप से दरभंगा जिले के निवासी थे। घटना की सूचना परिजनों को दी गई, जो नवगछिया अस्पताल पहुंचे। परिजनों के पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के उपरांत सौंप दिया गया।

पुलिस विभाग की ओर से नवगछिया पुलिस लाइन में राजकीय सम्मान के साथ उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और जवान मौजूद रहे। सभी ने नम आंखों से अपने साथी को अंतिम विदाई दी।

एलटीएफ प्रभारी कमर आलम खान के असामयिक निधन से नवगछिया पुलिस महकमे में गहरा शोक व्याप्त है। सहकर्मियों और अधिकारियों ने उन्हें कर्तव्यनिष्ठ, विनम्र और सहयोगी अधिकारी के रूप में याद किया।