न्यूज स्कैन ब्यूरो। भागलपुर
भागलपुर में दो चचेरे भाई की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना, मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के निसअंबे पंचायत स्थित गौशाला के समीप का है। जानकारी के अनुसार, खेत का खुदाई कर तालाब बनाया जा रहा था, उसी में बारिश का पानी जमा हुआ था। दोनों भाई शुक्रवार को नहाने के लिए तालाब में गए। गहरे पानी में जाने के कारण दोनों डूब गए। तालाब के बाहर दोनों के कपड़े दिखे इसके बाद गुजर रहे एक बच्चे ने घटना की जानकारी लोगों को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मंगल कुमार ने दोनों बच्चों को 5 मिनट के अंदर नदी से बाहर निकला। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे और उन्हें नाथनगर रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मायागंज अस्पताल भेज दिया मायागंज में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान हर्ष कुमार (8) और बादल कुमार( 10) के तौर पर हुई है। दोनों आपस में चचेरे भाई है। पिता जितेंद्र दास मजदूरी कर घर का भरण पोषण करता है।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मधुसुदनपुर थाना अध्यक्ष सफदर अली अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मृतक हर्ष की बहन नंदेशी कुमारी ने बताया कि वह कोचिंग से पढ़कर घर लौट रही थी। इसी दौरान भीड़ देखकर तालाब के किनारे पहुंची तो वहां पर लोगों ने कहा कि तुम्हारा भाई पानी में डूबने से डेथ हो गई है। उन्होंने कहा कि आज भाई स्कूल नहीं गया था। दोनों मृतक आपस में चचेरे भाई है। वही तालाब से शव को निकालने वाले मंगल कुमार ने बताया कि एक युवक ने घटना की जानकारी दी, जिसके बाद तालाब में जाकर बच्चों को वहां से निकले तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मधुसुदनपुर थाना अध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।