भागलपुर के नाथनगर मनसकामना मंदिर में शादी के दौरान हंगामा, दूल्हा-दुल्हन को थाने ले गई पुलिस


दोनों परिवारों की सहमति से हो रही थी शादी, डायल-112 की कार्रवाई से परिजन नाराज

न्यूज स्कैन ब्यूरो। भागलपुर

नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित बाबा मनसकामना नाथ मंदिर में गुरुवार देर रात उस समय हंगामा मच गया जब एक प्रेमी जोड़े की शादी के दौरान पुलिस पहुंच गई और दूल्हा-दुल्हन को थाने ले गई। यह कार्रवाई डायल-112 पर मिली एक झूठी सूचना के आधार पर की गई थी। दरअसल, तिलकामांझी के सच्चिदानंद नगर निवासी प्रदीप मंडल की पुत्री लक्ष्मी कुमारी (23) और मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर नया टोला निवासी मुकेश मंडल के पुत्र कौशल कुमार (25) की मंदिर में शादी हो रही थी। परिजनों की आपसी सहमति से रस्में निभाई जा रही थीं, तभी पुलिस ने सिंदूरदान के वक्त शादी रोक दी।

लड़के के पिता मुकेश मंडल ने बताया कि कौशल और लक्ष्मी के बीच पहले से प्रेम संबंध था। दोनों दो दिन पहले घर से भाग निकले थे। इसके बाद परिजनों ने उन्हें खोज निकाला और आपसी सहमति से विवाह कराने का निर्णय लिया। मंदिर में विवाह की प्रक्रिया चल रही थी कि तभी पुलिस पहुंच गई। दूल्हा और दुल्हन को थाने लाने की खबर मिलते ही दोनों पक्षों के परिजन भी नाथनगर थाने पहुंचे और जमकर नाराजगी जताई। परिजनों का कहना था कि जब दोनों बालिग हैं और परिजनों की सहमति भी है, तो पुलिस को हस्तक्षेप का कोई अधिकार नहीं है। सूचना देने वाले युवक ने पुलिस को बताया था कि लड़की को जबरन भगाया गया है और शादी कराई जा रही है। इसी आधार पर डायल-112 की टीम मंदिर पहुंची थी। पुलिस ने अब उस युवक की पहचान और गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसने भ्रामक सूचना दी थी। इस पूरी घटना को लेकर स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का माहौल है। लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब मामला आपसी सहमति का था, तो ऐसे निजी आयोजन में हस्तक्षेप करना पुलिस की जल्दबाजी थी। फिलहाल, नाथनगर थाना पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।