न्यूज स्कैन ब्यूरो। (परबत्ता) खगड़िया
खगड़िया जिले के परबत्ता में शुक्रवार को स्कूल प्रबंधन से नाराज छात्रों ने स्कूल के प्रवेश द्वार पर तला जड़ दिया। जहां छात्रों ने धरना देते हुए स्कूल प्रबंधन के खिलाफ धरना देते हुए नारेबाजी भी की है। दरअसल परबत्ता प्रखण्ड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खीराडीह के छात्रों का आरोप है कि उनको वर्ष 2022-23 के मैट्रिक परीक्षा का मूल प्राप्त नहीं दिया गया है। जिसके कारण वे प्रतियोगी परीक्षा से वंचित हो रहे हैं। छात्रों ने स्कूल के प्रधानाध्यक पर इस मामले में लापरवाही का आरोप लगाया है। हालांकि काफी देर बात समझाने के बाद भी छात्र अपना धरना खबर लिखे जाने तक समाप्त नहीं किए हैं।
डीईओ से मामले में हस्तक्षेप की मांग
उक्त विद्यालय के छात्रों ने कहा कि मूल प्रमाणपत्र के लिए वे लोग कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पास भी गए। लेकिन किसी जगह सुनवाई नहीं हुई। छात्रों ने कहा कि अब मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी हस्तक्षेप करें। नहीं तो इससे आगे भी विरोध किया जाएगा। इधर इस मामले में डीईओ अमरेंद्र कुमार गोंड ने कहा कि उनको इस मामले की जानकारी नहीं। संबंधित स्कूल के प्रधान से बात कर छात्रों की समस्या जल्द खत्म होगी।