खगड़िया में गाय चराने गए बुजुर्ग का गंडक नदी में मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

न्यूज स्कैन ब्यूरो, खगड़िया

खगड़िया के गंगौर थाना क्षेत्र के आलापुर गंगौर गांव में एक बुजुर्ग की मौत गंडक नदी में डूबकर हो गई है। घटना गुरुवार देर शाम की बताई गई है। मृतक की पहचान ओलापुर गंगौर निवासी 60 वर्षीय रीजन सिंह के रूप में हुई है। शुक्रवार को गंगौर थाना पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेजा गया है। परिजनों ने बताया कि कल देर शाम मृतक गाय को चराने निकले थे। जब काफी देर से वे नहीं लौटे तो स्थानीय लोगों ने तलाश शुरू की। जिसके बाद बुजुर्ग के शव को गंडक नदी में देखा गया। बताया जा रहा है कि मृतक पानी किनारे गए होंगे जहां वे फिसलकर गहरे पानी में चले गए और डूबकर उनकी मौत हो गई।

बेटी की शादी की थी तैयारी

परिजनों के अनुसार मृतक अपने घर के एक मात्र कमाने वाले थे। जिनको पांच बेटी है। बताया जा रहा है कि वे अपनी एक बेटी की शादी की तैयारी कर रहे थे। लेकिन इसी बीच घटना घट गई। मृतक के भतीजे ने बताया कि मृतक को कोई पुत्र नहीं है। बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी। लेकिन अब मुश्किल है। परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।