79वें स्वतंत्रता दिवस पर भागलपुर में भारत स्काउट एंड गाइड ने फहराया तिरंगा

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत स्काउट गाइड जिला संस्था, भागलपुर के तत्वावधान में जिले के विभिन्न स्थलों पर ध्वजारोहण समारोह परेड एवं आवश्यक कमांड के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8:30 बजे क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, भागलपुर प्रमंडल, भागलपुर कार्यालय में झंडोतोलन से हुई। इसके बाद राजकीय परेड सैंडिस कंपाउंड, भागलपुर में स्काउट गाइड के दलों ने रेंजर सिमरन और स्काउट ऋषिराज के नेतृत्व में हिस्सा लिया।

इसके पश्चात जिला शिक्षा पदाधिकारी सह अध्यक्ष, भारत स्काउट और गाइड भागलपुर कार्यालय, विधायक अजीत शर्मा के आवासीय कार्यालय परिसर तथा खेल भवन, भागलपुर में भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित हुए।

सभी कार्यक्रमों के बाद स्काउट गाइड भवन, भागलपुर में जिला आयुक्त (रोवर) मनीष कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

इन सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में मुख्य जिला आयुक्त मनोज कुमार सिंह, जिला सचिव प्रवीण कुमार झा, जिला संगठन सह प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) विपिन कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष नीरज कुमार राय, सहायक सचिव अमरनाथ सिंह, गाइडर प्रेरणा भारती (झुनझुनवाला आदर्श बालिका उच्च विद्यालय), जिला आयुक्त अभिषेक कुमार, जिला आयुक्त (बुलबुल) स्मिता, जिला संगठन सह प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) आकांक्षा प्रिया, जिला प्रशिक्षिका (गाइड) अनु प्रिया, रेंजर रंभा कुमारी, नैन्सी रानी, रौशन खातून, निशा कुमारी, राफिया, रोवर स्काउट लीडर अभिषेक आनंद, रोवर शशि सुमन कुमार, मोहम्मद ईशान खान, सागर कुमार यादव, कुणाल कुमार, उदय भारती, गौरव राज ठाकुर, दिवाकर कुमार समेत अनेक स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस अवसर पर दुर्गा चरण उच्च विद्यालय, झुनझुनवाला आदर्श बालिका उच्च विद्यालय, सरयू देवी मोहनलाल बालिका इंटर स्कूल (मिरजानहाट), क्राइस्ट चर्च बालिका उच्च विद्यालय, मारवाड़ी पाठशाला इंटर स्कूल, जिला मुख्यालय रोवर, रेंजर टीम, शहीद भगत सिंह रोवर सहित कई विद्यालयों के छात्र-छात्राएं और शिक्षकगण सक्रिय रूप से शामिल हुए।

कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। इस संबंध में जानकारी जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) विपिन कुमार सिंह ने दी।