न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार की शाम तिलकामांझी चौक देशभक्ति के रंग में रंगा नज़र आया। नागरिक विकास समिति की ओर से “शहीदों को नमन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 79 दीप प्रज्वलित कर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
दीपों की रोशनी में तिरंगा लहराते हुए माहौल भावुक और गर्व से भरा हुआ था। इस मौके पर वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम के वीरों के बलिदान को याद किया और कहा कि हमें भारतीय होने पर गर्व है। उन्होंने कहा कि आज विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत अपनी मजबूत पहचान बना चुका है, और यह शहीदों की कुर्बानी का ही परिणाम है कि हम आज स्वतंत्र वातावरण में सांस ले रहे हैं।
कार्यक्रम में नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष रमन कर्ण, डॉ. निलीमा राजहंस, डॉ. आरके. सिंह, डॉ. अर्चना शाह, सचिव सतनारायण प्रसाद, राकेश रंजन केसरी, मो. जियाउर रहमान, आफताब आलम, राजेश हेंब्रम, पलटन हेंब्रम, सुखदेव किस्कू, रत्ना गुप्ता, फरहत जवी जुगनू, निरा दयाल, पूजा बचियाणी, डॉ. वीणा प्रसाद, सतपाल सिंह, सर्वेंद्र सिन्हा, विनोद ढानधनिया, सरदार हरविंदर सिंह, संतोष कुमार, नरेश शाह, नीरज जायसवाल, तरुण सिंहा, रमन शाह, मो. मतो, विष्णु शाह, विजय घोष, राजेश कुमार, गोपाल मंडल, बीपी शाह, प्रेम कुमार, पंकज सिंह, नितेश नंदा समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और समिति के सदस्य मौजूद थे।