सांप के डंसने से दो सगी बहनों की मौत, इलाज के अभाव में गई जान

न्यूज स्कैन ब्यूरो। कटिहार


कटिहार जिले के डंडखोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर पंचायत के गोरफर गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार की दो बेटियों की सांप के डंसने से दर्दनाक मौत हो गई। मृत बहनें ज्योति रानी (27) और शीतल कुमारी (23), पिता स्वर्गीय चंद्रदेव उरांव की बेटियां थीं, जो बुधवार की रात अपनी मां के साथ घर में सो रही थीं। रात के सन्नाटे में बिछावन में घुसे सांप ने दोनों बहनों को डंस लिया। शीतल की चीख सुनकर परिवार और आसपास के लोग जुटे और बिना समय गंवाए दोनों को ओझा के पास पनसेरवा गांव ले जाया गया। वहां झाड़-फूंक का सहारा लिया गया, लेकिन जब दोनों की हालत और बिगड़ने लगी, तो ओझा ने भी हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद परिजन दोनों को कटिहार सदर अस्पताल ले गए, जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया। पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने के बावजूद स्थिति नहीं सुधरी और वहां से भी हायर सेंटर भेजने की सलाह दी गई। इसी क्रम में दूसरे अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दोनों बहनों की मौत हो गई। मां माया देवी ने बिलखते हुए बताया कि उन्होंने अपनी बेटियों को बचाने के लिए हरसंभव कोशिश की, लेकिन कहीं सही इलाज नहीं मिल सका। “कहीं दवाई नहीं थी, कहीं डॉक्टर ने हाथ खड़े कर दिए, और जो थे वे सिर्फ रेफर करते रहे। परिवार पहले ही चार साल पहले पिता चंद्रदेव उरांव को हृदयाघात से खो चुका था, अब इन दो बेटियों की असमय मौत ने परिवार को पूरी तरह तोड़ कर रख दिया है। गांव में मातम पसरा है और हर कोई गहरे सदमे में है।