एसडीएम ने की अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक, सितंबर माह का 70 प्रतिशत हो चुका है अनाज का उठाव

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

सदर अनुमंडल के अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर इंद्रवीर कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अनुश्रवण समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सभी सदस्यों को अब तक किए जा रहे हैं महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। सभी सदस्यों को बताया गया कि सितंबर महीने का अनाज का लगभग 70 प्रतिशत उठाव हो चुका है एवं महीना शुरू होने के साथ ही उपभोक्ताओं को वितरण शुरू कर दिया जाएगा। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वह क्षेत्र में सभी उपभोक्ताओं को अपना ई केवाईसी करा लेने हेतु प्रेरित किया जाए। उपभोक्ताओं का ई केवाईसी नहीं होने की स्थिति में उपभोक्ताओं को संदिग्ध श्रेणी में रखते हुए राशन भी बंद हो जाने की संभावना है। इसलिए सभी उपभोक्ता जल्द से जल्द अपना ई केवाईसी अपने संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेता के दुकान से अथवा स्वयं भी एप के माध्यम से ई केवाईसी कराना सुनिश्चित करें । बैठक में सभी सदस्यों से राय प्राप्त की गई। सभी सदस्यों के द्वारा आपूर्ति के कार्यों में पर संतोष व्यक्त किया गया तथा उपभोक्ताओं को स्वयं भी जागरूक होने की बात कही गई। सदस्यों द्वारा अनुरोध किया गया कि जिस किसी का भी राशन कार्ड में नाम छूट गया है उसका जुड़वाया जाए। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक प्रखंड में राशन कार्ड बनाने का कार्य लगातार जारी है इसके साथ ही उपभोक्ता स्वयं भी अपने घर से ऑनलाइन राशन कार्ड हेतु आवेदन दे सकते हैं। सभी सदस्यों को बताया गया कि महादलित टोला में अभी सिविर लगाकर राशन कार्ड संबंधी आवेदन प्राप्त किए गए हैं एवं प्राप्त आवेदनों पर के आधार पर सभी लोगों का नाम राशन कार्ड में जोड़ा जा चुका है वर्तमान में कोई आवेदन लंबित नहीं है। इसके बाद भी ऑनलाइन एवं प्रखंड पर लगातार राशन कार्ड बनाया जा रहा है। बैठक में सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, गोदाम प्रबंधक, माप तोल से संबंधित पदाधिकारी व कर्मी भी उपस्थित थे।