परमवीर विजेता वीर अब्दुल हमीद का 60वां शहादत दिवस धनबाद के झरिया में मनाया गया

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, धनबाद

रविवार को फूसबांग्ला आर्शीवाद लॉज में परमवीर विजेता वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन द्वारा वीर अब्दुल हमीद का 60वां शहादत दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर अब्दुल फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शमी शाह ने की, जबकि संचालन झारखंड मुक्ति मोर्चा के संगठन सचिव शिवकुमार यादव ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में महबूब आलम जी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य श्वेता किन्नर, झारखंड कोजारी मजदूर यूनियन के केंद्रीय सचिन सपन बनर्जी, झारखंड मुक्ति मोर्चा अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अजीमुद्दीन अंसारी, सांसद प्रत्याशी अनुपमा सिंह के प्रतिनिधि सतपाल सिंह, और वीर अब्दुल फाउंडेशन के इकबाल आलम, अंसारी मोहम्मद शाहिद, शहजादी खातून, शशिकांत पांडे के पिता राजेश्वर पांडे सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक दलों के प्रतिनिधि, सैकड़ों महिलाएँ और पुरुष भी शामिल हुए।
मुख्य अतिथि महबूब आलम ने कहा कि भारत-पाक युद्ध में मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहादत देने वाले वीर अब्दुल हमीद को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी प्रस्ताव रखा कि पुल, पुलिया, मेडिकल कॉलेज, अल्पसंख्यक छात्रावास और सड़कों का नाम वीर अब्दुल हमीद के नाम पर रखा जाए।

साथ ही, उन्होंने सुझाव दिया कि सिलाई कामगार के बच्चों को चिन्हित कर स्नातक तक शिक्षा प्रदान की जाए और प्रखंड स्तर पर सिलाई कामगार के लिए रोजगार हेतु 2 लाख से 10 लाख तक की राशि उपलब्ध कराई जाए।

झारखंड मुक्ति मोर्चा अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अजीमुद्दीन अंसारी ने कहा कि प्रत्येक प्रखंड के चौक-चौराहों में वीर अब्दुल हमीद का नामकरण होना चाहिए। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि फाउंडेशन द्वारा उठाई गई समस्याओं को पार्टी सरकार के समक्ष मजबूती से रखेगी और उनका समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।