डूबने से 6 वर्षीय मासूम की मौत, गांव में पसरा मातम

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार

कटिहार जिले के अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र के घसिया गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां जियारुल हक के 6 वर्षीय पुत्र मोकिमुद्दीन की मौत पानी में डूबने से हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को मासूम मोकिमुद्दीन बैरिया मदरसा से अपने घर लौट रहा था। लेकिन रास्ते में फैले बाढ़ के पानी ने उसकी राह छीन ली। छोटे से बच्चे ने सोचा कि वह तैरकर घर पहुँच जाएगा, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया। गहरे पानी में जाने से उसकी डूबकर मौत हो गई।

परिजनों ने देर रात तक उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार को उसका शव जमरा–रतनपुर ब्रिज के पास सड़क किनारे पानी में तैरता हुआ मिला। शव मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया।

मासूम की मौत की खबर से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मां की चीख-पुकार और पिता के विलाप ने पूरे गांव को दहला दिया।

घटना की सूचना पाकर अमदाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया।