न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के तहत सुपौल जिले के पांच विधान सभा क्षेत्रों — निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज (अ.जा.) एवं छातापुर में संवीक्षा नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 20 अक्टूबर 2025 तक कुल 57 अभ्यर्थियों द्वारा नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किए गए थे।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित संवीक्षा तिथि 21 अक्टूबर 2025 को नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत कुल 49 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। इस प्रकार पिपरा विधान सभा क्षेत्र के आठ नामांकन पत्र अस्वीकृत कर दिए गए।
विधान सभावार स्थिति इस प्रकार रही —
निर्मली से 8, पिपरा से 14, सुपौल से 9, त्रिवेणीगंज (अ.जा.) से 5 तथा छातापुर से 13 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं।
नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। इसके बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की अंतिम सूची प्रारूप 7(क) में तैयार की जाएगी।