न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की 47 बिहार बटालियन का 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर ओटीसी बरौनी में 13 सितंबर से बड़े उत्साह और अनुशासन के साथ चल रहा है। इस शिविर में विभिन्न स्कूलों और महाविद्यालयों के कुल 503 कैडेट भाग ले रहे हैं।
शिविर के दौरान कैडेट्स को परेड, ड्रिल, शस्त्र प्रशिक्षण, प्राथमिक चिकित्सा, मैप रीडिंग, शारीरिक प्रशिक्षण एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही उनके व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व क्षमता, देशभक्ति और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए व्याख्यानों और कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जा रहा है।

शिविर में “स्वच्छता अभियान” और “पर्यावरण संरक्षण” जैसे सामाजिक कार्यक्रमों को भी शामिल किया गया है, जिससे कैडेट्स का सर्वांगीण विकास हो सके।
47 बिहार बटालियन एनसीसी भागलपुर के कमान अधिकारी एवं कैंप कमांडेंट कर्नल जितेंद्र सिंह राना ने बताया कि इस प्रकार के शिविर कैडेट्स को न केवल अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व गुण सिखाते हैं, बल्कि उन्हें एक आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा भी प्रदान करते हैं।

यह प्रशिक्षण शिविर आगामी 22 सितम्बर 2025 तक जारी रहेगा। इस अवधि में विभिन्न प्रतियोगिताओं और विशेष कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।