47 बिहार बटालियन एनसीसी ने लगाया रक्तदान शिविर, कमान अधिकारी ने कहा-एक यूनिट रक्त से बचते हैं तीन जीवन

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
47 बिहार बटालियन एनसीसी भागलपुर ने ब्रह्मकुमारीज के सहयोग से आज एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज में रक्तदान के महत्व को लेकर जागरूकता फैलाना और जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना था।

शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वेच्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल जितेंद्र सिंह राना ने कहा – “रक्तदान महादान है और एक यूनिट रक्त तीन जीवन बचा सकता है। सभी को इस महान कार्य में आगे आना चाहिए।” उन्होंने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में निरंतर होते रहने चाहिए।

शिविर के दौरान एनसीसी कैडेट्स और पीआई स्टाफ ने भी स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज को प्रेरित किया। रक्तदान से पूर्व कैडेट्स का पूरा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वहीं, रक्तदान के बाद स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सभी को कैल्शियम, आयरन की दवाइयाँ, ओआरएस व मिठाई उपलब्ध कराई गई।

शिविर का मुख्य आकर्षण यह रहा कि रक्तदान करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम ने न केवल रक्तदान की महत्ता को रेखांकित किया बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा का उत्कृष्ट संदेश भी दिया कि “रक्तदान महादान है” और हर स्वस्थ व्यक्ति को मानवता की सेवा हेतु नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए।