फोरलेन सड़क पर बोलेरो की टक्कर से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत


न्यूज स्कैन रिपोर्टर, कहलगांव
घोघा थाना क्षेत्र के मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क पर सोमवार शाम करीब 5:30 बजे अनियंत्रित बोलेरो ने साधुपुर गांव के निवासी 45 वर्षीय सुबोध कुमार यादव को रौंद दिया। सुबोध उसी समय सड़क किनारे चौकी पर बैठकर बाढ़ के पानी में बधाल की जोगवारी कर रहे थे।
बोलोरो की ठोकर से चौकी चूर-चूर हो गई और रोड अवरोधक भी लगभग पांच फीट दूर जा हटा। ग्रामीणों का कहना है कि बोलेरो चालक शराब के नशे में था। बोलेरो का मालिक साधुपुर गांव के राजीव कुमार यादव बताए जा रहे हैं। घोघा पुलिस ने बोलेरो को जप्त कर लिया है।
सुबोध यादव के पीछे उनकी पत्नी सुनीता देवी, तीन पुत्रियां और दो छोटे पुत्र हैं। उनकी बड़ी पुत्री अंशु की शादी हो चुकी है, जबकि दूसरी पुत्री पूजा की शादी नवंबर में होने वाली थी। अंशु ने घटना पर कहा कि उनके पिता की जानबूझकर हत्या की गई।
घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मंगलवार सुबह भेजा जाएगा और मामले में परिजनों के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।