न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
उत्पाद विभाग को अवैध शराब तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है । उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में पिकअप से शराब लाकर खपाने की तैयारी की जा रही है। मिली सूचना के सत्यापन को लेकर तोड़ित एक टीम का गठन किया गया गठित टीम के द्वारा शुक्रवार को रात्रि 1.30 बजे नगर थाना क्षेत्र के फसियां बालू टोला रोड में मनिहारी थाना के नवाबगंज वार्ड संख्या 02 के रहनेवाले प्रभात कुमार सिंह उर्फ लड्डू सिंह पिता रामनारायण सिंह को अवैध विदेशी शराब ,एक बोलेरो पिकअप से अनलोड करते वक्त गिरफ्तार किया गया ।

पिकअप पर विभिन्न ब्रांड के 37 पेटी एवं वही पर खड़ी टीवीएस राइडर बाइक पर एक बैग में एक पेटी कुल 38 पेटी (342.000 लीटर)विदेशी शराब जप्त किया गया है ,जो बंगाल के हरिश्चंद्रपुर से लाया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है। वही रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ अभियुक्त फरार हो गए ,जिनके बारे में पता किया जा रहा है। वही पिकअप तथा बाईक को भी जप्त कर लिया गया है। उन्होने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त खुद शराब बंगाल से लाकर छोटे- छोटे विक्रेताओं को देता था।