सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में राष्ट्रीय खेल दिवस पर तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता की शुरुआत बड़े ही उत्साह और जोश के साथ हुई। इस प्रतियोगिता का थीम एक घंटा खेल के मैदान में रखा गया है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को खेलकूद के प्रति प्रेरित करना और शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को उजागर करना है।
पहले दिन कॉलेज के खेल मैदान में टग ऑफ वॉर (रस्साकशी) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने पूरी ऊर्जा और टीम भावना के साथ खेल का प्रदर्शन किया। मैदान में उपस्थित दर्शकों ने भी इस रोमांचक मुकाबले का खूब आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
आयोजन को सफल बनाने में स्पोर्ट्स क्लब की अहम भूमिका रही। विशेष रूप से एस ए सी इंचार्ज आनंद प्रकाश, अर्जुन कुमार महतो, अजय आनंद ,रौशनी सुमन एवं क्लब के अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान सराहनीय रहा।
कॉलेज प्रशासन का मानना है कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के समग्र विकास में सहायक सिद्ध होते हैं और उनमें अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं आपसी सहयोग की भावना का विकास करते हैं। आने वाले दो दिनों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिनका सभी छात्र-छात्राएं बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।