न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
ग्रामीण स्तर पर आजीविका और पोषण को सशक्त बनाने के लिए जीविका लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में समेकित मुर्गी विकास योजना के तहत पीरपैंती प्रखंड के बंदूजयराम पंचायत में अनुसूचित जनजाति (ST) समुदाय के 100 परिवारों को 2475 चूज़े वितरित किए गए।
इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण गरीब परिवारों को छोटे स्तर पर आजीविका का साधन उपलब्ध कराना है, जिससे वे आर्थिक रूप से सक्षम बन सकें और परिवार के पोषण स्तर में सुधार हो। मुर्गी पालन से मिलने वाले अंडे और मांस न केवल पौष्टिक आहार प्रदान करेंगे, बल्कि परिवारों के लिए अतिरिक्त आय का स्रोत भी बनेंगे।
जीविका समूह की इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में और अधिक परिवार इस योजना से जुड़कर आजीविका को सशक्त करेंगे और स्वास्थ्य व आर्थिक मजबूती की दिशा में कदम बढ़ाएंगे।